गया, मार्च 10 -- सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर इलाके से पुलिस ने बालू उत्खनन कर आ रहे ट्रैक्टर को जब्त किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मुहाने नदी से बालू उत्खनन कर चालक ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। दूर से पुलिस को गाड़ी को देखकरबालू गिराकर वह भलुआ की ओर भाग रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर का पीछा करना शुरू किया। इस दौरान मौका देखकर चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। बाद में पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना लाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...