छपरा, जुलाई 28 -- छपरा, हमारे संवाददाताl जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवंत टोला में बीती रात गोली बालू विवाद को लेकर चली गली में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक मनीष कुमार बलवंत टोला का रहने वाला बताया जाता है। घटना के बारे में बताया जाता है कि मनीष कुमार रात 12 बजे के आसपास मोबाइल से बात कर रहा थाl तभी बाइक सवार दो पहुंचे और इस पर गोली चला दीl गोली दाहिने हाथ में लगी हैl गोलीआर पार हो गई। परिवार के लोग उसे जख्मी हालत में लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां रात में ही ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं घटना का अंजाम देने के बाद अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। डोरीगंज थाना पुलिस को इसकी जानकारी सोमवार को मिली और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक अभी प्राथमिक प्रक्रिया चल रही है।...