महोबा, मई 3 -- महोबा, संवाददाता। शहर में जगह-जगह खुले में रखे बालू और डस्ट के ढेर से हादसों का खतरा बढ़ गया है। डस्ट में दबकर मासूम की मौत के बाद परिजन बच्चों की सेहत को लेकर खासे परेशान है। लोगों ने सड़क किनारे लगे बालू के ढेर को हटवाने की मांग उठाई है। शहर के चरखारी रोड निवासी नरेद्र का तीन वर्षीय पुत्र रुद्रांश की डस्ट के ढेर में दबकर मौत हो गई है।शहर में आबादी क्षेत्र में व्यापारिक डंप संचालित हो रहे है जिसमें सुरक्षा नियमों के पालन में लापरवाही बरती जा रही है। लोग निर्माण के लिए भी सड़कों के किनारे बालू और डस्ट के ढेर लगा रहे है। शहर के रामकथा मार्ग सहित ऊदल चौक, हमीरपुर चुंगी आदि में सड़क किनारे बालू और डस्ट के लगे ढेर हादसों की आहट दे रहे है। मासूम की मौत के बाद लोगों ने आबादी क्षेत्र में लगे बालू के ढेर को हटवाने की मांग उठाई है। राजम...