बाराबंकी, जनवरी 19 -- रामनगर। बीती रात तपेसिपाह के पास व्यापक पैमाने पर होने वाले बालू के अवैध खनन की सूचना पर तहसीलदार पंहुचे तो खनन वाले फरार हो गए। मौके पर एक ट्राला बालू लदा पकड़ गया। बीते तीन दिनों पहले थाना रामनगर के तपेसिपाह में पुराने खनन स्थल पर ट्रैक्टर में जेसीबी लगाकर बालू की अवैध खुदाई कर बिक्री की सूचना तहसीलदार को मिली थी। उन्होंने अपने मुखबिर को लगाया था। रविवार की रात उनको सूचना मिली कि जरवल रोड के एक पुराने ठेकेदार तथा रामनगर का एक व्यक्ति जेसीबी युक्त ट्रैक्टर से खनन करा रहे है। वे एक सौ बारह नम्बर को फोन कर जब मौके पर पहुंचे तो खनन कार्य वाला ट्रैक्टर व अन्य ट्राला लेकर चालक भाग खड़े हुए। मगर एक मौके पर पकड़ गया। इस तरह बड़े पैमाने पर होने वाला बालू अवैध खनन बंद हुआ। ट्राला लाकर पुलिस को सौंप दिया गया। इसके पूर्व भी बीते र...