लोहरदगा, जनवरी 6 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। बालू माफिया की करस्तानी और इसे रोकने में सरकारी तंत्र की नाकामी ने लोहरदगा का रेल संपर्क बाधित कर दिया है। बालू का अवैध उत्खनन रोकने और कार्रवाई करने को लेकर कागजी आदेश जारी होते रहे और बालू उतनी ही तेजी से नदियों से कम होता रहा। लोहरदगा रेलवे स्टेशन से चंद कदमों के फासले पर मौजूद कोयल नदी के 115 नंबर रेल पुल के दो पीलर क्षतिग्रस्त होने की वजह पुल के आसपास से बालू का उठाव किया जाना है। मंगलवार को पुल का निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे महाप्रबंधक ने इस बात की पुष्टि भी कर दी कि यह सारा किया धरा उन लोगों का है जो चंद रुपए की खातिर पुल के आसपास से भी बालू उठा ले गए। इस जगह से जेसीबी मशीन लगाकर भी बालू माफिया ने अवैध उठाव किया है। इसकी चर्चा खूब हुई। इस दौरान खनन टास्क फोर्स की बैठकें भी होती रही। मगर ठोस का...