पाकुड़, सितम्बर 23 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें जिले में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिए गठित टास्क फोर्स की कार्रवाई की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि बालू की कालाबाजारी, अवैध स्टॉक की रोकथाम के लिए खनन पदाधिकारी अभियान चला कर कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। पुल पुलिया के आसपास नदियों से बालू उठाव न हो इसके लिए औचक निरीक्षण करें। सभी अंचल अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में खनन माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे सघन अभियान को निरंतर जारी रखा जाए। उ...