बिहारशरीफ, जून 16 -- जिले में 8 से अधिक घाटों से हो रहा था बालू का उठाव अब 15 अक्टूबर से शुरू होगा सरकारी खनन जिले में पर्याप्त मात्रा में है बालू का स्टॉक फोटो: बालू-बालू का ढेर। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बरसात की आहट शुरू हो गयी है। बारिश के दिनों में बालू का खनन 4 महीने के लिए बंद कर दिया गया। 15 जून से खनन बंद हुआ है। अब 15 अक्टूबर के बाद सरकारी रूप से बालू का उठाव होगा। हालांकि, पहले एक जुलाई से 30 सितंबर तक 3 महीने के लिए बालू का खनन बंद रहता है। पिछले साल हुई अच्छी बारिश के कारण बालू उठाव पर रोक का समय बढ़ाकर 4 महीना कर दिया गया है। दरअसल, बारिश के कारण नदियां पानी से लबालब भर जाती है। इस वजह से बालू उठाव करना खतरनाक होता है। इस वजह से बारिश के मौसम में उठाव बंद रहता है। इससे पहले जिले में आठ से अधिक घाटों पर बा...