सोनभद्र, जुलाई 7 -- बीजपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जरहा वन रेंज पीपरहर अंजानी मार्ग पर रविवार की शाम बालू का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को वन विभाग ने पकड़कर सीज कर दिया। जरहा वन रेंज के पिपरहर में रविवार की शाम एक ट्रैक्टर बालू लादकर जाते देख वन कर्मियों ने उसे रोक लिया। वन कर्मियों ने बालू परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालक से जब कागजात मांगा तो वह उपलब्ध नहीं करा सका। इसके बाद चालक वन कर्मियों को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। वन कर्मियों ने बालू लदे ट्रैक्टर को रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया। वन दरोगा श्याम लाल ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...