लखीसराय, मई 20 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। थाने की पुलिस ने किऊल नदी घाट से बालू उठाकर जा रहे एक ट्रैक्टर को नंदनामा मुसहरी के समीप रविवार शाम को पीटीसी मुन्ना कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से जप्त कर लिया है। जहां पुलिस वाहन को देखते ही ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भागने का प्रयास किया जिसे खदेर कर पकड़ा गया। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि चालक की पहचान तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गुणसागर गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र हरबजन कुमार के रूप में किया गया है। जहां चालक को जेल भेजते हुए मालिक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को प्रतिवेदन लिखा गया है उनके आलोक में वाहन मलिक पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...