बलिया, अप्रैल 25 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। एनएच-31 पर चांद दीयर के पास गुरुवार की देर शाम ट्रक से बालू उतारते समय डंपर पलटने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रीनफील्ड-वे निर्माण के लिए एक ट्रक बालू लेकर मांझी की ओर से आ रहा था। चांद दियर चौकी के पास ट्रक खराब हो गया। ट्रक से बालू अनलोड करने के लिए डंपर मंगाया गया था। बालू अनलोड करते समय डंपर पास के खाई में पलट गया, जिससे चालक 40 वर्षीय धर्मवीर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह व चांद दियर चौकी इंचार्ज परमात्मा नंद मिश्र ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया...