पाकुड़, नवम्बर 18 -- महेशपुर, एक संवाददाता। एनजीटी की ओर से बालू उठाव पर रोक खत्म होने के बावजूद नदी से बालू उठाव पूर्ण रूप से बंद है। इसके खिलाफ सोमवार को क्षेत्र के सभी आवास योजना के लाभुक, मजदूर, कल्याणकारी योजनाओं के लाभुक एवं ट्रैक्टर मालिकों ने महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क को बाबुपुर के पास सुबह साढ़े सात बजे जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे मनोज यादव, सरफराज अंसारी, बुगाय यादव, फिरोज अंसारी, सुभम यादव, बेटका टुडू, सोमेन हांसदा, बाबूलाल सोरेन, अजय भगत सहित अन्य ने बताया कि बालू उठाव बंद रहने के कारण सरकारी आवास योजना का कार्य पूर्ण रूप से ठप हो गया है। साथ ही सरकार के अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर भी बुरी तरह असर पड़ा है। बालू बंद के कारण किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। जो मजदूर बालू घाट में बालू का उठाव करते थे, वे मजदूर भी घर ...