लातेहार, दिसम्बर 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के अनुमति प्राप्त विभिन्न नदी घाटों से बालू उठाव पर टैक्स के नाम पर 100 रुपये की जगह 150 रुपये प्रति ट्रैक्टर वसूली किये जाने की सूचना मिली है। इससे ट्रैक्टर संचालकों को काफी दिक्कत हो रही है। वहीं आवास आदि निर्माण के लिए बालू ऊंचे दामो पर बेचा जा रहा है। बता दे कि विभाग के द्वारा प्रति ट्रैक्टर बालू उठाव के लिए सौ रुपये चालान टैक्स निर्धारित किया गया है। ट्रैक्टर संचालकों ने बताया कि बालू उठाव पर प्रति ट्रैक्टर 150 रुपये लिए जाते हैं , लेकिन सौ रुपये का ही चालान दिया जाता है। प्रति ट्रैक्टर वसूली किये जा रहे 50 रुपये कहां जा रहे हैं, यह जांच का विषय है। प्रति ट्रैक्टर 50 रुपये के हिसाब से हजारों रुपये वसूले जा रहे हैं। इधर प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी विजय शंकर राम ने कहा कि बालू उठाव पर...