लातेहार, दिसम्बर 28 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ वन क्षेत्र के कोमर गांव में शनिवर की रात जंगली हाथियों ने मकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। हाथियों ने कोमर गांव निवासी कृष्णा उरांव का कच्चा मकान ध्वस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही लातेहार के उपसमाहर्ता व जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उप समाहर्ता ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद नियम संगत मदद देने का आश्वासन दिया। साथ ही वन विभाग को मामले में त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...