लातेहार, अप्रैल 24 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। सीसीएल मगध संघमित्रा कोलियरी परियोजना प्रबंधक ने बालूमाथ में प्याऊ की व्यवस्था कराई। गुरुवार को प्याऊ केंद्र का उद्घाटन मगध संघमित्रा महिला समिति की अध्यक्ष विभानाथ ने की। इस प्याऊ केंद्र में पानी के अलावा चना और गुड़ की भी व्यवस्था की गई। मौके पर विभानाथ ने कहा कि भीष्म गर्मी को ध्यान रखते हुए प्याऊ केंद्र की शुरुआत की गई है। इससे राहगीरों को काफी फायदा मिलेगा। मौके पर ममता सड़ाला, पम्मी, राकेश कुमार, रीना, मुकुंद राय, दीप्ति चट्टराज, निशा सिन्हा, संगीता कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...