लातेहार, फरवरी 15 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड के मदीना मस्जिद में संचालित मकतब में शब-ए-बरत त्योहार के अवसर पर अध्ययनरत बच्चे एवं बच्चियों के लिए तालीमी मुजाहिरा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों एवं बच्चियों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। बच्चों ने नात,तकरीर,हदीस,दुआ और क्विज के माध्यम से समाज में तालीमी बेदारी पैदा करने और बुराई को जड़ से खत्म करने की बातें कहीं। मस्जिद के इमाम हाफिज सैफुल्लाह ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर कहा कि इसका मकसद बच्चों को तालीमी बेदारी और समाज की सेवा के लिए आगे बढ़ाना है। उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को दुनिया के तालीम के साथ-साथ दीनी तालीम पर ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना माज मुजाहिरी ने बच्चों के उस्ताद और गार्जियन की मेहनत की सराहना की। मौलाना वसीम अकरम नदवी ने बच्चों ...