लातेहार, दिसम्बर 10 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत 31 टीबी मरीजों को सीसीएल के सहयोग तथा सिनी संस्था के माध्यम से अतिरिक्त पोषण टोकरी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कुल 43 पोषण टोकरी बांटी गईं। कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी डॉ. अशोक कुमार,एसटीएस राजीव कुमार,एलटी अबीद अख्तर तथा सिनी संस्था के प्रखंड समन्वयक अरविंद कुमार उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सभी मरीजों को नियमित रूप से दवा लेने,पौष्टिक भोजन करने और समय समय पर जांच कराते रहने की सलाह दी। अभियान का उद्देश्य टीबी मरीजों को उपचार अवधि में अतिरिक्त पोषण उपलब्ध कराकर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करना है। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि पोषण टोकरी से मरीजों की ऊर्जा और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

हिंदी हि...