लातेहार, अगस्त 14 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ मंडल में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंडल संयोजक राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में भव्य तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ता, युवक-युवतियां और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय,वंदे मातरम,स्वतंत्रता सेनानी अमर रहें,जय जवान जय किसान,महात्मा गांधी अमर रहें,सुभाष चंद्र बोस अमर रहें, चंद्रशेखर आज़ाद अमर रहें जैसे नारे लगाए गए। तिरंगा पदयात्रा टमटम टोला से प्रारंभ होकर दुर्गा मंदिर,बस स्टैंड,थाना चौक,मुरपा मोड़,प्रखंड मुख्यालय और धुलवाही टोला होते हुए पुनः मुरपा मोड़ पर संपन्न हुई। पदयात्रा के दौरान पूरा शहर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा और हजारों लोग राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ इस आयोजन का हिस...