लातेहार, दिसम्बर 8 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना को राज्य कैबिनेट से मिली स्वीकृति पर पूरे प्रखंड में खुशी की लहर है। जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक प्रकाश राम को साधुवाद देते हुए कहा कि यह बालूमाथ की वर्षों पुरानी मांग थी,जो आज पूरी हो गई। उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बैठकों,मंचों और चर्चाओं में लगातार कॉलेज की आवश्यकता को मजबूती से उठाया था। उनके निरंतर प्रयासों और सरकार की पहल का परिणाम है कि अब बालूमाथ को डिग्री कॉलेज मिलेगा। अनीता देवी ने कहा कि यह कॉलेज हजारों ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा। यह निर्णय क्षेत्र के शिक्षा और विकास को नई दिशा देने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...