लातेहार, अप्रैल 17 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ के हरिजन टोला का बिजली ट्रांसफॉर्मर जलने से लोग अंधेरे और उमस भरी रात गुजारने को विवश हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को अचानक बिजली ट्रांसफॉर्मर जल गया और बिजली गायब हो गई। इससे हम ग्रामीण काफी चिंतित हैं। बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई, खेतों में पानी का पटवन आदि प्रभावित होगी। इतनी गर्मी में रातों का नींद हराम हो जाएगा। ग्रामीणों से जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...