किशनगंज, अगस्त 10 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता शुक्रवार देर शाम से ही दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी पंचायत के बालुबारी के पास कटावरोधी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कटावरोधी कार्य होता देख लोगों में आश जगी है कि प्रशासन ने पहल तो की। बाबजूद केवल बांस बल्लों के सहारे हो रहे कटावनिरोधी कार्य को लेकर लोगों में संशय बरकरार है कि क्या इस प्रकार के कटावरोधी कार्य से कटाव को बहुत देर तक रोका जा सकता है क्या? प्रशासन की मानें तो बहुत जल्द बालु भरे बैग से कटावरोधी कार्य भी प्रारंभ कर दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...