मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के बालूघाट में 45 वर्षीय किराना दुकानदार मुकेश कुमार पर जानलेवा हमला किया गया। वह बालूघाट रोड स्थित उमेश कुमार के मकान में किराए पर रहते हैं। घटना 16 नवंबर की शाम सात से साढ़े सात बजे के बीच की है। इस संबंध में पीड़ित ने बुधवार को नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने पड़ोस के एक किरायेदार को नामजद व चार अज्ञात को आरोपित बनाते हुए जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। थाने को दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि वह बालूघाट महावीर स्थान जा रहे थे। इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे आरोपित ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। उनके गले से दो लाख रुपये की सोने की चेन और पॉकेट से रुपये छीन लिए। इस दौरान आरोप...