मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालूघाट ब्रह्मस्थान में मंगलवार को एक युवक की अचानक तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे उठाकार आनन फानन में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इसकी सूचना मिलते ही नगर डीएसपी सीमा देवी दल बल के साथ मौके पर पहुंचीं। इस दौरान परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए बीमारी से मौत की बात बताई। नगर डीएसपी ने बताया कि सुबह में उसकी तबियत खराब हुई थी। उसे एसकेएमसीएच ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए अस्पताल प्रशासन को इस संबंध में लिख कर दिया है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...