अल्मोड़ा, अक्टूबर 6 -- रानीखेत। नगर से सटे कुंपुर लालकुर्ती में रामलीला समारोह जारी है। शनिवार की रात यहां बाली सुग्रीव युद्ध, राम-सुग्रीव मित्रता सहित तमाम दृश्यों का भावपूर्ण मंचन किया गया। यहां राम की भूमिका संजय पंत, लक्ष्मण की भूमिका प्रतीक चौहान, सुग्रीव की भूमिका अमित हर्बोला, बाली की भूमिका टिमोन ने निभाई। अभिनय देखने के लिए देर रात तक लोग वहां डटे रहे। राम सुग्रीव मिलन पर जेहिं न होहिं सोइ कोप न राखा, मनि बिनु फनि जनि जीह न चाखा आदि चौपाइयों ने लोगों का मन मोह लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...