मिर्जापुर, सितम्बर 30 -- मझवां, हिन्दुस्तान संवाद। कछवां स्थित परेड ग्राउंड में रामलीला समिति की ओर से सोमवार की रात बाली वध, सुग्रीव का राज्याभिषेक की लीला प्रस्तुत की गई। कलाकारों ने अपने सजीव अभिनय और संवाद से रामलीला प्रेमियों को भावविभोर कर दिया। बाली वध के बाद जयश्रीराम के उद्घोष के बीच सुग्रीव का राज्याभिषेक किया गया। रामलीला देखने के लिए ग्रामीण एवं नगर के महिला,पुरुष एवं बच्चों की भीड़ रही। समिति संरक्षक राकेश कुमार उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...