अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- जट्टारी, संवाददाता। जनपद मथुरा के नौहझील स्थित इनायतगढ़ गांव में आयोजित लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में बालियान एकेडमी जट्टारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जेडी नोएडा की टीम को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में मथुरा, भिवानी (हरियाणा), दौलतपुर (मथुरा), जेडी नोएडा और जट्टारी की टीमों ने हिस्सा लिया था। बालियान एकेडमी जट्टारी ने टूर्नामेंट में लगातार जीत हासिल की। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में भिवानी को बड़े अंतर 27-6 से हराया। इसके बाद, मथुरा की टीम को 25-17 से पराजित किया। फाइनल मुकाबले में बालियान एकेडमी ने मजबूत जेडी नोएडा की टीम को 22-15 से हराकर जीत का परचम लहराया। आयोजकों ने विजेता बालियान एकेडमी जट्टारी को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपए की नगद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया...