हरदोई, मई 24 -- हरदोई। संवाददाता घर से शौच को निकली 15 वर्षीय बालिका के साथ तीन युवकों ने मिलकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब विरोध किया तो उसका गला दबाकर मार देने की धमकी दी। दुष्कर्म के बाद तीनों आरोपी भाग निकले। मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर तीनों के विरुद्ध कासिमपुर थाने में पास्को एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज हुआ। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कासिमपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी बालिका के पिता ने तहरीर में बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री नन्दौली गांव के शैलेंद्र रैदास से कई महीनों से फोन से बातचीत करती थी। गुरुवार को पुत्री रात के करीब 11 बजे शौच को गई। वहां चार पहिया गाड़ी से शैलेंद्र अपने मित्र के साथ आकर बोला कि चलो मैं गाड़ी से तुमको घर के पास छोड़ दूंगा और गाड़ी में बैठा लिया। शैलेंद्...