बहराइच, अगस्त 30 -- बहराइच। दो थानों के अलग अलग स्थानों पर एक बालिका सहित दो झुलस गए। नवाबगंज थाने के घंटाघर नजदीक निवासनी हसरतुल (35) पत्नी सईद अहमद शनिवार सुबह बच्चों का स्कूल जाने को भोजन का टिफिन तैयार कर रही थी। कड़ाही उलटने से खौलता तेल गिरने से वह झुलस गई। उधर रानीपुर थाने के रानीपुर निवासनी (7) पुत्री जय प्रकाश कटी चौराहे पर ठेला से कड़ाही उलटने से खौलते तेल से झुलस गई। दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...