भागलपुर, जून 29 -- एनटीपीसी द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत चार सप्ताह तक चलने वाली बालिका सशक्तीकरण अभियान का समापन समारोह अंग भवन सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और एनटीपीसी गीत के साथ हुई। जिसमें मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक संदीप नायक और सृष्टि समाज की अध्यक्षा प्रज्ञा नायक, सभी महाप्रबंधकगण एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में उद्घाटन किया। कार्यकारी निदेशक ने अपने संबोधन में बालिकाओं के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सीखने की लगन की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, ज़रूरत है उन्हें सही मंच और मार्गदर्शन देने की। उन्होंने इस अभियान की सफलता का श्रेय बच्चियों, उनके परिजनों, प्रशिक्षकों और आयोजन टीम के सामूहिक प्रयास को दिया। ग्रामीण बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं जागर...