लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- एसएसबी कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देश पर 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पलिया की सीमा चौकी मिर्चिया ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मिर्चिया में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समवाय प्रभारी मिर्चिया द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षा के महत्व व बेटियों को सशक्त बनाने के विषय में जागरूक किया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के साथ रैली भी आयोजित की गई, जिसमें समाज को संदेश दिया गया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और उन्हें समान अवसर प्रदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं व स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना तथा उन्हें शिक्षा के माध्यम से सशक्त ...