रांची, फरवरी 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। आकाशवाणी रांची और मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, बरियातू की ओर से बुधवार को विद्यार्थियों के बीच स्वास्थ्य जागरुकता, भाषण एवं प्रश्नमंच का आयोजन हुआ। इसमें डॉ पवन वर्णवाल ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाणपत्र दिए गए। प्राचार्य दीपक कुमार, शिक्षिका शमा परवीन, मेरी क्लौडिया सोरेंग, मीरा मिंज, किरण शर्मा, जेवियर कंडुलना, प्रभु शरण, मनोज कुमार, संजीव लाल, राजेश कर्म्हे, प्रशांत गौरव, प्रदीप कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...