जौनपुर, नवम्बर 12 -- जौनपुर, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को कॅरियर मेला का आयोजन हुआ। अध्यक्षता प्रधानाचार्या मंजूलता वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक विवेक कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. राजन सिंह, ब्रह्मजीत यादव तथा डॉ. सीमा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और कॅरियर पर नाटक प्रस्तुत कर सबका मन जीता। कक्षा दस की सर्वश्रेष्ठ छात्रा गौरी जायसवाल को टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। विज्ञान, गणित और साहित्य क्लबों द्वारा विषयवार मॉडल व टीएलएम स्टॉल लगाए गए। छात्राओं ने डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, वकील, वैज्ञानिक आदि के रूप में वेशभूषा प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, जबकि डॉ. राजन सिंह ने प्...