अमरोहा, नवम्बर 15 -- क्षेत्र के गांव बल्दाना हीरा सिंह के संविलियन स्कूल में शुक्रवार को खाद गुर्जर न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ बीईओ आरती गुप्ता, एआरपी आदेश यादव, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष कविराज सिंह, डा.नरेंद्र सिंह, निशा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्राथमिक स्तरीय बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में कपिल ने प्रथम, जुनैद ने द्वितीय, राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में अर्षित ने प्रथम, आरिश ने द्वितीय व रोहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर दौड़ में आरिश ने प्रथम, युग ने द्वितीय व दक्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में अक्षा ने प्रथम, महक ने द्वितीय व प्रियांशी ने तृतीय स्थान पाया। 100 मीटर दौड़ में महक ने प्रथम, नूरक्शा ने द्वितीय व तनिषा ने तृतीय स्थान प्र...