मेरठ, जून 15 -- मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल के मैदान पर खेली जा रही 35वीं जूनियर बालक बालिका बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शनिवार को फाइनल मुकाबलें खेले जिसमें बालिका वर्ग में मेरठ पब्लिक मेरठ की टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि बालक वर्ग में ट्रिपल टेक की टीम ने गौतमबुद्धनगर को हराकर विजेता ट्रॉफी जीती। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि मिलिट्री हॉस्पिटल के कर्नल ऋषि ढिल्लों रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मेरठ पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य पदम श्री उषा शर्मा रही। शनिवार सुबह सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें बालक वर्ग में गोरखपुर और मेरठ के बीच मुकाबला खेला गया। गोरखपुर की टीम ने मेरठ की टीम को 68-54 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। बालिका वर्ग में तीसरे स्थान के लिए लखनऊ और गोरखपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें गोरखपुर की ब...