बिजनौर, नवम्बर 20 -- नहटौर। जिला भारोत्तोलन संघ द्वारा आयोजित वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता बालिका वर्ग में श्रेया राणा चैंपियन रही। अपने-अपने वर्गभार में खिलाड़ियों द्वारा उत्कर्ष प्रदर्शन किया गया। गुरुवार को नहटौर डिग्री पीजी कॉलेज नहटौर में आयोजित प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र अधिकारी अभय कुमार पांडे ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया।अधिशासी अधिकारी ओम गिरी ने खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में पूरी निष्ठा, मेहनत व खेल भावना से प्रतिभाग करने का आवाहन किया। बीडीओ प्रताप सिंह ने नहटौर के क्षेत्र में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं को बड़ी उपलब्धि बताया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर अभय कुमार पांडे, नहटौर पालिका अधिशासी अधिकारी ओमगिरी, ख...