बरेली, मार्च 2 -- - चाइल्ड लाइन ने सीबीगंज के गांव खड़ौआ में रुकवाया बाल विवाह - टीम पहुंची तो लड़की को दुल्हन के रूप में तैयार किया जा रहा था बरेली, प्रमुख संवाददाता। सीबीगंज के खड़ौआ गांव में शनिवार शाम एक नाबालिग लड़की बालिका वधू बनने से बच गई। सीबीगंज पुलिस ने चाइल्ड लाइन की टीम के साथ पहुंचकर शादी को रुकवा दिया। लड़की को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया। सोमवार को चाइल्ड लाइन की टीम लड़की को बाल कल्याण समिति के सामने पेश करेगी। चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर पर खड़ौआ में बाल विवाह की सूचना दी गई। सूचना को गंभीरता से लेते हुए चाइल्ड लाइन की टीम सीबीगंज थाने पहुंची। थाने की पुलिस के साथ चाइल्ड लाइन वर्कर खड़ौआ पहुंच गए। गांव में शादी की सभी तैयारियां हो गईं थीं। बारात के आने का इंतजार हो रहा था। टीम ने तुरंत लड़की को बुलाया। लड़की को दुल्हन के रूप मे...