बदायूं, दिसम्बर 3 -- दातागंज। चाइल्ड हेल्पलाइन, थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग एवं दातागंज पुलिस ने इलाके के एक गांव में किशोरी का बाल विवाह रुकवा दिया। सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के माध्यम से मिली थी। चाइल्डलाइन की टीम जब बालिका से परिवार से मिली और बालिका के आयु के साक्ष्य मांगे। साक्ष्यों के आधार पर किशोरी की आयु 16 वर्ष निकली। टीम ने किशारी के पिता को शादी न करने के बारे में समझाया एवं बाल विवाह के दुष्परिणाम बताये। पिता ने शपथ पत्र दिया कि जब तक बेटी 18 वर्ष की नहीं हो जाएंगी तब तक शादी नहीं करेंगे। चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर मुंतजिम, पुरुषोत्तम शर्मा, उपनिरीक्षक दातागंज प्रदीप, मुख्य आरक्षी कुलदीप, बलजीत, महिला आरक्षी रेनू देवी, ग्राम प्रधान विशाल गुप्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...