कन्नौज, नवम्बर 12 -- कन्नौज। खेलो इंडिया एथलेटिक्स अस्मिता लीग बालिका प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। चौदह नवंबर को सुबह दस बजे केके इंटर कालेज खेल मैदान पर महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन किया गया। एथलेटिक्स लीग स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नेशनल स्पोर्टस फेडरेशन व एथलेटिक्स फैडरेशन आफ इंडिया की गाइड लाइन से प्रतियोगिता होगी। प्रतिस्पर्धा कराने से एथलेटिक्स लीग के माध्यम से बालिकाओं की प्रतिभाओं को पहचानने का मौका मिलेगा। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन टेक्निकल कमेटी चेयरमैन चंद्रभान यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-१४ आयु वर्ग, अंडर-१६ आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय की छात्राएं प्रतिभाग क...