प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 4 -- दयालगंज बाजार। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र धौरहरा निवासी अखिलेश कुमार की चार साल की बेटी पलक पट्टी कस्बे के एक विद्यालय में पढ़ती है। शनिवार सुबह करीब आठ बजे आसपुर देवसरा दाउदपुर संपर्क मार्ग पर विद्यालय की बस का इंतजार कर रही थी। बगल स्थित एक पेड़ की सूखी टहनी टूटकर पलक के सिर पर गिर गई। टहनी सिर पर गिरने से मासूम का सिर फट गया। मासूम मौके पर ही बेहोश हो गई। वहां पर मौजूद लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल गए। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...