लोहरदगा, जनवरी 22 -- कुड़ू, प्रतिनिधि। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर स्कूल की छात्राओं से बीच विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें एलएसई अंशिका कुमारी, एई प्रेरणा कुमारी, सीसी टिवंकल कुमारी स्कूल की वार्डन रश्मि बाखला की देखरख में बच्चियों के बीच चित्रकला, भाषण, निबंध, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, नाटक, स्लोगन, नृत्य प्रतियोगिता किया गया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के बाद एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस दौरान कस्तूरबा स्कूल के अलावे राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय टाकू के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चे शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...