पीलीभीत, सितम्बर 27 -- लालपुर स्थित जूनियर हाई स्कूल में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बालिका टॉयलेट में अचानक एक सांप दिखाई दिया। सांप को देखते ही छात्राओं में भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शोर-शराबा सुनकर स्कूल में उपस्थित अध्यापक ने छात्राओं को वहां से हटाया। बारिश के मौसम में जहरीले कीट सूखे स्थानों पर आ गए है। इसमें आए दिन जहरीले कीडों का आतंक रहता है। ऐसा ही मामला स्कूल में देखा गया। यहां पर तैनात शिक्षक देवेश सिंह ने बालिका टॉयलेट का गेट बंद कर दिया, ताकि कोई भी बच्चा या व्यक्ति सांप के करीब न जाए और किसी प्रकार की अनहोनी न हो। उन्होंने बताया कि स्कूल के आसपास खेत होने के कारण संभवत सांप खेतों से भटक कर टॉयलेट में चला आया। अध्यापक देवेश सिंह ने बताया कि सांप से किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं की गई है और उसके व्यवहार से ऐसा ...