कटिहार, मार्च 3 -- कटिहार, एक संवाददाता बालिका गृह यूनिट टू के दीवाल फांग कर फरार हुई दो नाबालिक बालिकाओं के मामले में प्रशासनिक जांच शुरू कर दिया गया है। जांच अधिकारी सह बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अमरेश कुमार के नेतृत्व में जांच तेज कर दिया गया है। मालूम हो कि बालिकाओं के फरार होने के मामले में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा सख्त नजर आ रहे हैं।डीएम ने इस मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। अधिकारियों के रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया जा सकता है। इधर बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक ने बालिका गृह में सुरक्षा का दायरा बढ़ाने को लेकर पत्राचार किया है। पत्राचार के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा बल बढ़ाने और सुरक्षा का जिम्मा पुलिस पदाधिकारी को देने की अपील की गई है। एसपी स्तर से सुरक्षा की स...