प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 4 -- कुंडा। रायबरेली ऊंचाहार के कंदरावा गांव निवासी विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ मायके नसरुल्लापुर खेमीपुर आई थी। 22 मई की शाम करीब छह बजे वह अपनी मां के साथ खेमीपुर चौराहे पर दवा लेने गई थी। वह सब्जी खरीदने लगी तो दो युवक बगैर नंबर प्लेट की बाइक से पहुंचे और उसकी बेटी का मुंह दबाकर गाड़ी पर बैठाकर भाग निकले। शोर मचाने पर वह लोग असलहा लहराते हुए कुंडा की ओर चले गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने भटिनिया का पुरवा ऊंचाहार रायबरेली निवासी गोलू यादव और नितेश कुमार मौर्या के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...