अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- दुलहुपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब हुई नाबालिग बालिका के मामले में दर्ज मुकदमें से सम्बंधित अपहरण, दुष्कर्म व पाक्सो ऐक्ट में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। बीते चार अगस्त को 14 वर्षीय किशोरी उस समय अचानक गायब हो गई थी जब वह घर से अपने नवनिर्मित मकान पर नाश्ता लेकर आयी थी और वापस नहीं लौटी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमे से सम्बन्धित दुष्कर्म, पाक्सो समेत अन्य धारा में वांछित अभियुक्त मो.इमरान खान पुत्र इंसाफ अली निवासी रन्नूखां का पूरा कोतवाली जलालपुर को अम्बरपुर ओवर ब्रिज के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रुपेश सिंह, हेड कांस्टेबल रामजीत यादव व कांस्टेबल शुभ...