लखीमपुरखीरी, सितम्बर 7 -- झोलाछाप के पास इलाज करवाने गई एक 11 वर्षीय लड़की की जान चली गई। आरोप है कि झोलाछाप ने गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे लड़की की मौत हो गई। लड़की की मौत हो जाने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया, पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पढुआ थाने के ढखेरवा नानकार गांव निवासी मुशीद खां की 11 वर्षीय लड़की रुफसार बानो शनिवार दोपहर गांव के ही झोलाछाप के पास खुजली की दवा लेने गई थी। आरोप है कि झोलाछाप ने इलाज के दौरान इंजेक्शन लगा दिया। साथ ही कुछ दवाइयां दी। परिजनों के मुताबिक इंजेक्शन लगने के कुछ ही देर में लड़की की हालत बिगड़ने लगी। कुछ देर में क्लीनिक पर ही उसकी मौत हो गई। एसआई अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद झोलाछाप के विरुद्ध मुकदमा द...