फिरोजाबाद, अगस्त 28 -- जनपद के थाना रजावली क्षेत्र में एक बालिका की गले में रस्सी का फंदा लगाकर हत्या कर दी गई। वह बकरियां चराने गई थी। घटना के बाद लोगों में गम और गुस्सा है। गुस्साए लोगों ने टूंडला-एटा मार्ग पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। एसएसपी, सीओ और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। परिवारिजनों को समझाकर जाम खुलवाया। तीन टीमों का गठन करके हत्याकांड के खुलासे के आदेश दिए हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रजावली के नगला पांडेय निवासी देवेंद्र बघेल अपनी 10 वर्षीय पुत्री काजल उर्फ कल्लो के साथ रोज की तरह बुधवार को बकरियों को बाउंड्री में चराने के लिए गया था। वह अपना मोबाइल पुत्री को देकर चाय पीने चला गया। कुछ देर के बाद वह लौटकर आया तो बेटी मौके पर बकरियां चराती हुई नहीं मिली। उसने काजल को फोन लगाया परंतु फोन बंद आ रहा ...