फिरोजाबाद, नवम्बर 10 -- शिकोहाबाद में एटा रोड पर घर से बाहर खेलने निकली बालिका का कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित पिता ने बालिका की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने बालिका की खोज के लिए सीसीटीवी आदि की जांच शुरू कर दी है। रोशन पुत्र रामगोपाल निवासी मोहल्ला खेडा हाल निवासी एटा रोड ग्रीन पार्क के सामने राठौर गली की 9 वर्षीय बेटी सब्या 7 नवंबर की सुबह घर के बाहर गली में खेलने गयी थी। जब वह काफी देर वापस नहीं आयी तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। परिजनों ने बालिका को सभी संभावित स्थान पर तलाश किया लेकिन बालिका का कही सुराग नहीं लगा। पीड़ित का कहना है कि उसकी बेटी घर से दो बार पहले भी जा चुकी है। बालिका करीब एक माह पूर्व बस में बैठकर मैनपुरी चली गयी थी बाद में वह मैनपुरी में मिली थी। पुलिस ने बालिका की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी...