दरभंगा, अप्रैल 22 -- गौड़ाबौराम। जमालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है। अपहृत बालिका के परिजनों ने घटना की लिखित सूचना जमालपुर पुलिस को दी है। जमालपुर थाने के अपर थानाध्यक्ष सूर्यबली यादव ने बताया कि इस मामले में पुलिस जमालपुर गांव निवासी नत्यिानंद साहू की तलाश कर रही है। नशे में हंगामा करते चार धराए दरभंगा। मब्बी थाने की पुलिस ने रविवार की रात गेहूमी ओवरब्रिज पर शराब के नशे में हंगामा करते चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान बिशनपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी राजा बाबू यादव, दुखी कुमार, राजीव कुमार यादव तथा डघरौल निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है। अधेड़ गिरफ्तार सिंहवाड़ा। नगर पंचायत भरवाड़ा में छापेमारी कर स्थानीय पुलिस ने एक अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया। मारपीट के आरोपित नगर पंचायत ...