बाराबंकी, सितम्बर 9 -- बाराबंकी। असंद्रा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 13 वर्षीय बालिका के अपहरण में पीड़िता की मां ने असंद्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मां ने बताया कि उनके रिश्तेदार गुड्डू निवासी बाबापुरवा थाना कोठी और उसका साथी छोटे उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए। दोनों आरोपी अकसर उनके घर आया-जाया करते थे। लड़की घर से जाते समय एक तीन टप्पा का सोने का हार और 10 हजार रुपये भी साथ ले गई है। असंद्रा इंस्पेक्टर आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...