बहराइच, जुलाई 4 -- बहराइच। देहात कोतवाली के एक गांव निवासनी महिला की दस वर्षीय बालिका एक जुलाई को सुबह दस बजे दूसरे गांव स्थित बाजार गई थी। देर शाम हो जाने तक वह घर नही आई। इससे परेशान परिजनों ने बालिका को सभी संभावित जगहो पर तलाश किया। बालिका का कही से भी कोई सुराग न लगने पर बैचेन परिजनों ने कोतवाली पहुंच लिखित तहरीर दी। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। बालिका की तलाश में पुलिस टीमे लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...