उन्नाव, नवम्बर 23 -- उन्नाव। भारतीय एथलेटिक्स संघ की ओर से खेलो इंडिया अस्मिता एथलेटिक्स लीग में जिले को भी शामिल किया गया है। 24 नवंबर सोमवार को जिले में बालिका एथलेटिक्स लीग का आयोजन किया जाएगा। इसमें अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग की बालिकाएं भाग लेंगी। इनकी चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बेटियों की प्रतिभा निखारने के लिए भारतीय एथलेटिक्स संघ पहली बार देश में अस्मिता एथलेटिक्स लीग का आयोजन कर रहा है। इसके तहत अलग-अलग तिथियों में देश के 28 जिलों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। इसमें उन्नाव जिले को भी शामिल किया गया है। अड़र-14 आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताएं होंगी। अंडर-16 आयु वर्ग में 60 मीटर और 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, चक्का फेंक आदि प्रतियोगिताएं होंगी। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सिद्धार्थ कृष्णा...